Thursday, October 7, 2010

Mere Thakur Ji Param Dayal

मेरे ठाकुर जी परमदयाल 

मेरे ठाकुर जी परम दयाल
मैं उनकी महिमा गाऊं |
प्रभुनाथ मेरे घणश्याम
मैं उनके शरण में जाऊ,
मैं उनकी महिमा गाऊं ||
 कटे काल करम का फांस
चरणन में मैं वारा जाऊं,
मैं उनकी महिमा गाऊं ||

गुरु मेरे जीवन के आस
मोह मुक्ति का राह बनाऊं,
मैं उनकी महिमा गाऊं ||
जग उनकी दया से निहाल,

मैं प्रीत की भक्ति बढ़ाऊं,
मैं उनकी महिमा गाऊं ||
प्रभु करुणा है अगम अपार,
मैं उनपे बलिहारी जाऊं,
मैं उनकी महिमा गाऊं ||
अमृत वाणी जीवन का सार,
प्रियतम मेरे सबको बताऊँ,
मैं उनकी महिमा गाऊं ||
युगत्राता परम गुरु नाथ,
पुरुषोत्तम कृपा मैं पाऊं,
मैं उनकी महिमा गाऊं ||

No comments: