भजो मन गुरु चरण है धाम
भजो मन गुरु चरण है धाम
जप ले निशदिन अमृत प्रभु नाम
जीवन रक्षक सदगुरु समरथ
परमदयाल हरि नाम ||
शोक ज्वाला शंका कारण
दूर करे सब दुःख वेदन
प्यासे मन में उष्ण तापन में
शीतल वारि नाम ||
पाप मिटेगा लोभ हिंसा
होगी अभय शान्ति की वर्षा
शीत लहर में हिमल तन में
ज्योति तपन है नाम ||
परमपुरुष प्रभु दाता ज्ञानी
अमर नाम के धाता नामी
जन्ममरण में जीवन रण में
उद्धाता है नाम ||
2 comments:
Thank You Rajeev Ranjan Da. Joyguru
Joyguru Da
Post a Comment