Thursday, October 7, 2010

Bhajo Man Guru Charan Hai Dhaam

भजो मन गुरु चरण है धाम 

भजो मन गुरु चरण है धाम
जप ले निशदिन अमृत प्रभु नाम
जीवन रक्षक सदगुरु समरथ
परमदयाल हरि नाम ||
शोक ज्वाला शंका कारण
दूर करे सब दुःख वेदन
प्यासे मन में उष्ण तापन में
शीतल वारि नाम ||
पाप मिटेगा लोभ हिंसा
होगी अभय शान्ति की वर्षा
शीत लहर में हिमल तन में
ज्योति तपन है नाम ||
परमपुरुष प्रभु दाता ज्ञानी
अमर नाम के धाता नामी
जन्ममरण में जीवन रण में
उद्धाता है नाम ||