Wednesday, September 24, 2008

सबसे सुंदर नाम ठाकुर जी

सबसे सुंदर नाम ठाकुर जी
महिमा मंडित ज्योति विभासित
मंगल आदि नाम ठाकुर जी॥
सबसे सुंदर ...
प्रेम स्वरुप त्रिभुवन भूप, अमल उज्जवल चिर अपरूप।
जीवन कारण मनचित भावन, ज्ञान गर्भित नाम ठाकुर जी॥
सबसे सुंदर ...
तनु पूतमंडित आनन शोभित, कमल नयन नित करुणा अंकित ।
मानस मोहन सर्व भय भंजन, चिर समादृत नाम ठाकुर जी॥
सबसे सुंदर ...
आनंद अनुपम आश्रय परम, असीम अनन्त गुरु पुरुषोत्तम।
अलख निरंजन साधन कारण, नित्य सुमिरण नाम ठाकुर जी॥
सबसे सुंदर ...
अधम हम दीन मोह में हुए क्षीण, अकूल के कुलस्वामी चरणों में करो लीन ।
अगति के गतिदाता प्रभु मेरे जीवन धाता, मुक्ति विधान नाम ठाकुर जी॥
सबसे सुंदर ...

2 comments:

Unknown said...

hi
how to listen to the song???

Unknown said...

बहुत सुंदर